घटना के खुलासे के लिए पांच पुलिस टीम गठित
पुलिस की दबिश जारी कई लोगों से हो रही है पुछताछ
बड़ागांव वाराणसी 26 दिसंबर बड़ागांव थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार को सायं 6 बजे दयालपुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर एक बागीचे के पास छह सात की संख्या में खड़े मनबढ़ अपराधियों द्वारा मामुली विवाद में अंधाधुंध फायरिंग की गयी जिससे ऊधर से गुजर रहे रामु यादव गोली लगने से घायल हो गया वहीं उस रास्ते से गुजर रहा रसुलपुर गांव निवासी एक 14 वर्षीय किशोर समीर सिंह पुत्र बनारसी सिंह अपने पिता की इकलौता संतान था उसकी मृत्यु हो गयी। सुचना पर बड़ागांव पुलिस सहित डीसीपी आकाश पटेल, एसीपी प्रतीक कुमार मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के उपरांत डीसीपी ने मामले के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित कर दी है। पुलिस साक्ष्य जुटाते हुए कई स्थानों पर दबिश देकर पुछताछ कर रही है। वहीं थानाध्यक्ष बड़ागांव अजय कुमार मिश्रा ने बताया की यह घटना अज्ञात अपराधियों द्वारा कारित किया गया है जिनकी तलाश जारी है अतिशीघ्र हमलावरों को गिरफ्तार किया जायेगा।इस संबंध में अभिषेक यादव ने छह, सात अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।
बताते चलें कि थानाक्षेत्र के इंदरपुर गांव निवासी अभिषेक यादव और रामु यादव घटना के समय अपनी बाइक से दयालपुर गांव निवासी सर्वेश यादव के घर जा रहे थे की घटना स्थल के पास बीच सड़क पर कुछ लोग खड़े थे उधर से गुजरते समय हम लोगों की बाइक उनसे हल्का सा टकरा गई और सभी लोग रामु यादव को मारने पीटने लगे साथी को पीटता देख अभिषेक भी अपराधियों से भिड़ गया इसी बीच हमलावरों में से एक ने गोली मारने के लिए ललकारा तो दुसरे ने रामु यादव को गोली मार दिया और मुझे भी मारने के लिए दौड़ा लिया मेरी चीख पुकार सुनकर गांव के लोग जब इकट्ठा होने लगे तो हमलावर उसी रास्ते से बाइक से गुजर रहे समीर सिंह को सीने में गोली मारकर सभी हमलावर भाग निकले। ग्रामीणों ने दोनों को शिवपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने समीर को मृत घोषित कर दिया और रामु को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां आज भी उसका इलाज चल रहा है।इस घटना से इकलौते पुत्र की मृत्यु से उसके परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में मातम फैल गया है लोगों ने निर्दोष के हत्या करने वाले अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
