वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा इलाके में बिना अनुमति जुलूस निकालने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि करीब 20 नाबालिग युवकों ने “I LOVE Mohammed” लिखी तख्तियां और बैनर लेकर जुलूस निकाला। यह जुलूस पूरी तरह से प्रशासनिक अनुमति के बिना आयोजित किया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया।
पुलिस जांच में पता चला कि नाबालिगों ने नियमों की अनदेखी करते हुए बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर भीड़ जुटाई और जुलूस निकाला। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी इसका वीडियो बनाया, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जुलूस में शामिल नाबालिगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी जुलूस, रैली या धार्मिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होता है। बिना अनुमति ऐसा आयोजन करना कानून का उल्लंघन है और इससे शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।