बड़ागांव(वाराणसी) काशीवार्ता। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती की शादी एक युवक से तय हुई। दोनों विडियो कालिंग पर बात करने लगे। युवक ने युवती की न्यूड विडियो बनाकर वायरल कर दिया।
आहत युवती ने आरोपी के विरुद्ध थाने में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कराया है। पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में युवती ने आरोप लगाया है कि उसके परिजनों ने उसकी शादी जौनपुर के मड़ियाहूं थाना अंतर्गत राजापुर गांव निवासी किशन नामक युवक के साथ तय किया।
दोनों विडियो कालिंग पर बात करने लगे। युवक ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मेरी न्यूड विडियो वायरल कर दिया। विडियो वायरल करने से मना करने पर युवक ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दिया।