
काशीवार्ता न्यूज़।आगरा में सोमवार की सुबह 3:30 बजे एक तेज़ रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में सवार छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा थाना सदर क्षेत्र के कैंट रोड कोला का चट्टा पर हुआ। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास के इलाकों में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार से आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस भी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंची और बाकी बचे घायलों को भी एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
घायलों में से दो युवक जलेसर के निवासी हैं, जबकि चार युवक आगरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
