
वाराणसी के रामनगर क्षेत्र अंतर्गत साहित्यनाका, गोलाघाट में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मेगा स्वावलंबन कैंप का उद्घाटन किया। यह शिविर जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में तीन दिनों तक गोलाघाट, पुराना रामनगर और रामपुर वार्डों में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद, निर्धन, दिव्यांग और असहाय लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है।
उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि यह शिविर सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करेगा। वन विंडो सिस्टम के माध्यम से लाभार्थी एक ही स्थान पर कई योजनाओं हेतु आवेदन कर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया सरल और सुलभ हो गई है।
शिविर में जिन प्रमुख योजनाओं के लिए आवेदन किया जा रहा है, उनमें शामिल हैं:
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (₹25,000 तक)
- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) – ₹2,500 प्रतिमाह
- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (विशेष) – ₹4,000 प्रतिमाह
- स्पॉन्सरशिप योजना – ₹4,000 प्रतिमाह
- निराश्रित महिला पेंशन योजना – ₹1,000 प्रतिमाह
इसके अतिरिक्त वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन एवं निराश्रित महिला पेंशन के तहत भी आवेदन लिए जा रहे हैं। शिविर का संचालन प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है।
शिविर में पूर्व पालिकाध्यक्ष आना गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीति, पार्षद मोनिका यादव, समाजसेवी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने भाग लिया।