कैंडल मार्च निकाल महिला डॉक्टर की हुई नृशंस हत्या का किया विरोध


आईएमए के बैनर तले डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप के बाद महिला डॉक्टर की शुक्रवार को हुई थी नृशंस हत्या

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते शुक्रवार को रेप के बाद एक महिला डॉक्टर की हुई नृशंस हत्या के विरोध में मुगलसराय के चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने आईएमए के बैनर तले कैंडल जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान नगर के चिकित्सकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों को चिन्हित कर उन्हें फाँसी की सजा दी जाये और ऐसी व्यवस्था की जाए कि भविष्य में ऐसी कोई घटना स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पुनः न हो। अन्यथा पूरे देश के चिकितस्क स्वास्थ्य सेवा ठप्प कर आंदोलन को बाध्य होंगे। विदित हो कि गत शुक्रवार की सुबह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कालेज की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से एक जूनियर महिला डाक्टर का शव बरामद हुआ था। पहले तो इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन बाद में दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि हुई। जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से बंगाल ही नहीं पूरे देश में इस घटना के विरोध में डाक्टरों का प्रदर्शन हो रहा है। हालांकि कोलकाता हाइकोर्ट के आदेश पर इसकी जांच अब सीबीआई के हाथों में दे दी गई है। बावजूद इसके चिकित्सकों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। इस बाबत नगर के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राजीव ने कहा कि चिकित्सक अब सुरक्षित नहीं हैं। हम दिन रात मेहनत कर मरीजों का ईलाज करते हैं अब जब हम ही सुरक्षित नहीं होंगे तो फिर मरीजों का क्या होगा। ऐसे में उन्होंने इस घटना में दोषियों को मृत्युदंड के साथ ही सरकार से चिकित्सकों के सुरक्षा की मांग की है।

TOP

You cannot copy content of this page