वाराणसी (काशीवार्ता)। रोडवेज स्थित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में कैंसर सर्जरी का शुभारंभ हुआ। कैंसर जाने माने चिकित्सक डॉ.सुधेन्दु शेखर सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल से जुड़कर अपनी सेवायें प्रदान करेंगे। महामना और होमी भामा टाटा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी में कार्यरत रहे। डॉ.सुधेन्दु के सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल के साथ जुड़ने से पूर्वांचल ही नहीं अपितु बिहार के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। यहां इलाज कराने वाले मरीजों को आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री राहत कोष योजना का भी लाभ मिलेगा। साथ ही सासाराम मेडिकल कालेज बिहार के गैस्ट्रो विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.गोपाल शरण सिंह भी हॉस्पिटल से जुड़कर अपनी सेवायें देंगे। इनके द्वारा गैस्ट्रो संबंधी समस्त बीमारियों का इलाज संभव होगा। सिग्नस के डायरेक्टर सुचिन बजाज के अनुसार अब कैंसर और गैस्ट्रो संबंधी बीमारियों के लिए वाराणसी के लोगों को विश्वस्तरीय सुविधा के लिए अन्य शहरों दिल्ली, मुम्बई लखनऊ इत्यादि जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इनका इलाज अब वाराणसी में ही उचित दर पर संभव हो सकेगा। सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री राहत कोष, आयुष्मान भारत, उत्तर प्रदेश दीनदयाल उपाध्याय कार्ड, सभी टीपीए कार्ड, उत्तर पूर्वी रेलवे, एनसीएल द्वारा कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा हृदय रोग, न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, ट्रामा, घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण, गैस्ट्रो व लीवर डिपार्टमेंट, गुर्दा रोग विभाग, बाल रोग एवं स्त्री रोग आदि विभागों की भी सुविधायें अस्पताल में उपलब्ध है। इस दौरान डॉ.सुधेन्दु शेखर, डॉ.अशोक राय, डॉ.गोपाल शरण सिंह, डॉ.प्रसून कुमार, डॉ.धर्मेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।