अतिक्रमण के खिलाफ सीपी उतरे सड़क पर उच्चाधिकारियों को दिया टास्क कहा करें औचक निरीक्षण

24 घंटे के अंदर दो सौ दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद होगी गुंडा एक्ट में कारवाई

सीपी ने थाना और चौकी प्रभारी की भी तय की जिमेदारी नहीं हुआ निर्देशो का पालन तो करेंगे निलंबित

वाराणसी -(काशीवार्ता)-अतिक्रमण के खिलाफ जारी कमिश्नरेट पुलिस के अभियान को जांचने गुरुवार को सीपी मोहित अग्रवाल सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्हें कई कमियां मिली और अतिक्रमण अभियान को गंभीरता से नहीं लेने के चलते चार बीट आरक्षियों योगेन्द्र यादव, पिन्टू सरोज, मनोज कुमार और नितेश कुमार को निलंबित कर दिया। सीपी ने थाना उच्चाधिकारियों को दिया टॉस्क कहा- करें औचक निरीक्षण 24 घंटे के अंदर दो सौ दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज, दो मुकदमा दर्ज होने के बाद होगी गुंडा एक्ट में कार्रवाई से सीपी ने थाना और चौकी प्रभारी की भी तय की जिम्मेदारी, नहीं हुआ निर्देशों का पालन तो करेंगे निलंबित और चौकी प्रभारी की भी जिम्मेदारी तय की और निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया अगर ऐसा नहीं होता है तो संबन्धित के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। सीपी ने मैदागिन से श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र व गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त किया। सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जमकर फटकारा। साथ ही बीट आरक्षियों से भी पूछा अभियान के बावजूद कैसे हो जा रहा अतिक्रमण क्यों नहीं हो रही ठोस कार्रवाई। सीपी के सवाल * ने पर मूक बनी पुलिस कोई जवाब नहीं मिलने पर चार बीट आरक्षियों को निलंबित कर दिया। देखा जाए तो 24 घंटे के अंदर अबतक 200 से अधिक अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सीपी ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा और अगर किसी दुकानदार या फुटपाथ पर सामान बेचने वाले पर दो बार अधिक मुकदमा दर्ज होता है और आगे भी अतिक्रमण पाया गया तो सीधे गुंडा एक्ट में कार्रवाई होगी। सीपी मोहित अग्रवाले ने बताया कि अभियान के तहत पुलिसकर्मियों की भी जिम्मेदारी तय की गयी अगर लापरवाही मिली तो निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।
मंदिर जाने वाली गलियों का भी किया निरीक्षण : दशाश्वमेध घाट से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाली गलियों की व्यवस्थाओं की जांच पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने की। भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत गलियों में दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गयी कि अगर अतिक्रमण की वजह से श्रद्धालु या पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो दुकानदार
सौ से 500 मीटर के अंदर एक आरक्षी व एक दरोगा को टॉस्क सीपी ने बताया कि सड़कों व फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या के दृष्टिगत कड़ी निगरानी के लिए प्रयेक 100 मीटर पर एक आरक्षी व 500 मीटर पर उप निरीक्षक को तैनात किया गया है, जो अपने क्षेत्र में अतिक्रमण की निगरानी व उस पर कार्यवाही के लिए उत्तरदायी होंगे। चौकी प्रभारी तथा थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण निवारण के लिए प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार होंगे। वरिष्ठ अधिकारी गोपनीय रूप से क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और किसी स्तर पर लापरवाही व उदासीनता मिलने पर संबन्धित थाना व चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायेगी। गलियों में बाइक पार्किंग किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। दुकानों के पास भी किसी प्रकार का वाहन पार्क नहीं होना चाहिए।

TOP

You cannot copy content of this page