वाराणसी(काशीवार्ता)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा बाबा काल भैरव मंदिर में इनफ्लुएंसर ममता राय के केक काटे जाने पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग पर थाना कोतवाली ने किसी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं बताई गई है। इंस्पेक्टर कोतवाली की जांच आख्या के अनुसार काल भैरव मंदिर के महंत मोहित योगेश्वर ने पूछताछ पर बताया कि 23 नवंबर को बाबा काल भैरव का जन्मदिन अर्थात भैरव अष्टमी थी। उक्त महिला भक्त 23 नवंबर को नहीं आ पाई थी तो उन्होंने 26 नवंबर को बाबा को जन्मदिन का केक चढ़ाया। बाबा मोहित ने कहा कि बाबा को भोग में केक, प्रसाद, फल, मीठा आदि सभी चढ़ता है. बाबा ने कहा कि वीडियो वायरल होने से मंदिर प्रशासन का कोई लेना-देना नहीं है. महंत मोहित के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले को समाप्त कर दिया।