पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने पर काशी के लाल ललित उपाध्याय को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दी बधाई

वाराणसी(काशीवार्ता) ।पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरी बार मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाने वाले काशी के लाल और भारतीय हॉकी टीम के ऊर्जावान खिलाड़ी श्री ललित उपाध्याय को उनके शिवपुर स्थित आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बधाई दी। मंत्री अनिल राजभर ने ललित उपाध्याय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर काशीवासियों, प्रदेश और पूरे देश की जनता की ओर से गर्व व्यक्त किया और कहा, “आज हर काशीवासी और देशवासी को आप पर गर्व है। हम आपका बारंबार अभिनंदन करते हैं।”

इस मौके पर मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, प्रकाश राजभर, नवीन मिश्रा, दीपक गुप्ता, दीपू महाराज सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने ललित उपाध्याय को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

ललित उपाध्याय की इस सफलता ने पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है, और उन्हें इस सम्मान के लिए हर ओर से सराहना मिल रही है। उनके इस कारनामे से भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर और भी उज्ज्वल हो गया है।

TOP

You cannot copy content of this page