चंदौली (काशीवार्ता)। पंडित दीनदयाल नगर में सड़क जाम व अतिक्रमण से परेशान जिला व पुलिस प्रशासन के सब्र का बांध आखिरकार टूट ही गया। शुक्रवार की देर रात बुल्डोजर लगाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि नगर में जाम की समस्या काफी गंभीर है। जिसके कारण पुलिस को दिनभर पसीना बहाना पड़ता है फिर भी जाम के झाम से मुक्ति नहीं मिलती। जाम का मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण के साथ ही पटरी को कब्जा कर उसपर लगाये गए दुकान।साथ ही ऑटो सहित अन्य गाड़ियां सड़कों पर खड़ी रहने के कारण जाम से रोज ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा हमेशा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी जाती है। बावजूद इसके कोई असर नहीं होता। ऐसे में दुकानदारों को शुक्रवार दोपहर में पहले प्रशासन ने अगाह किया। लेकिन अतिक्रमणकर्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ा। वहीँ देर रात एसडीएम पीडीडीयू नगर विराग पांडेय,सीओ पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह,प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय कोतवाली विजय बहादुर सिंह सहित तमाम अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ बुल्डोजर से अतिक्रमण हटाया। बुल्डोजर से दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने बनाये अवैध चबूतरे,एस्बेस्टस,व अन्य निर्माण सहित पटरी पर लगे गुमटी व अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया। रात में हुई इस कारवाई से दुकानदारों के बीच जहाँ हड़कम्प मचा रहा वहीं लोगों ने कई जगह विरोध भी किया। इस बाबत एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।