आदेश के बावजूद नहीं तोड़ा अतिक्रमण तो प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर
वाराणसी(काशीवार्ता)।पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मडुवाडीह चौराहे से ककरमत्ता मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है।मंगलवार को चौड़ीकरण को लेकर दुकानदारों के विरोध के बाद भी दर्जनों दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।दुकानदारों का आरोप था कि प्रशासन द्वारा बिना कोई सूचना दिए अतिक्रमण की कार्यवाई की गई।लोगों का आरोप था कि प्रशासन ने उनके दुकान में मौजूद जरूरी सामानों पर भी बुलडोजर चलवा दिया।ज्ञात हो कि मडुवाडीह ककरमत्ता रोड का चौड़ीकरण होना है जिसके लिए अतिक्रमित भवनों और व्यवसायिक दुकानों को हटाने के लिए वाराणसी प्रशासन ने लिखित और मौखिक रूप से स्थानीय दुकानदारों और भवन स्वामियों को अतिक्रमित हिस्सों को तोड़ने हेतु नोटिस तामिल करवा दिया था इसके बावजूद स्थानीय दुकानदारों और भवन स्वामियों के कान पर जू भी नहीं रेंगने की वजह से मंगलवार को वीडीए की टीम ने पक्के निर्माणों वाले दुकानों को बुलडोजर से गिराने का कार्य आरम्भ कर दिया।व्यवसायिक और आवासीय भवनों को तोड़ने के लिए सुबह जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने शुरुआत में विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल देखकर स्थानीय लोगो के हौसले पस्त हो गए।इस दौरान पुलिस और वीडीए ने लगभग चार दर्जन आवासीय व व्यवसायिक भवनों को बलपूर्वक हटा दिया।प्रशासन का कहना था कि समय और मौका सभी को प्रयाप्त रूप से दिया गया परन्तु दुकानदारों ने सरकारी फरमान को हल्के में ले लिया था जिसके फलस्वरूप प्रशासन को कड़ा कदम उठाना पड़ रहा है।