चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के चहनियां विकासखंड सभागार में गुरुवार को आयोजित बजट की बैठक को गहमागहमी व दो गुटों की राजनीतिक उठापटक के बीच आखिरकार कोरम के अभाव में बीडीओ दिव्या ओझा ने स्थगित कर दिया। इसके पूर्व चहनियां चौराहे पर भी सकलडीहा विधायक व प्रशासन में जमकर तू तू -मैं-मैं हुई। चौराहे से लेकर खण्ड विकास कार्यालय में राजनीतिक गर्मी की आंच में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूरे दिन भारी संख्या में पुलिस व पीएससी तैनात रही।
जानकारी के अनुसार चहनियां विकास खंड सभागार में गुरुवार को विकास कार्यों के लिए बजट की बैठक होनी थी। बीडीसी का एक गुट इसका विरोध करने लगा। वर्तमान ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल से नाराज पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति उपेंद्र सिंह गुड्डू समर्थित बीडीसी चहनियां स्थित शिव मंदिर पर पहुंच गये और बैठक का विरोध शुरू कर दिया। उप जिलाधिकारी ने मंदिर पर पहुंचकर उनलोगों को हटाने का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलते ही सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव मौके पर पहुंच गए। जहाँ विधायक व प्रशासन के बीच जमकर बहस हुई। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया । कहा की जनपद में धारा 144 नहीं लागू है। बीडीसी जनप्रतिनिधि हैं और कहीं भी बैठकर सभा कर सकते हैं। मंदिर सार्वजनिक स्थान होता है। यहां वह बैठ सकते हैं। 70 सदस्य इस बैठक से असंतुष्ट हैं। जिसका पत्रक भी बीडीओ को दिया गया है।
इस दौरान चेहनिया चौराहे से लेकर ब्लाक कार्यालय तक भारी संख्या में पुलिस व पीएससी की तैनाती दिनभर रही। ब्लॉक में चल रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विधायक अंत तक डटे रहे। देर सायं तक चले इस उठा पटक के बीच बैठक में 105 बीडीसी का साथ होने का दावा कर रहे वर्तमान ब्लॉक प्रमुख गोल के 31 लोग उपस्थित हुए। जबकि 74 उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में बीडीओ दिव्या ओझा ने कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित कर दिया। इस बाबत ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि आठ दिन के अंदर दूसरी बैठक की घोषणा की जाएगी।
सकलडीहा विधायक ने लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
गहमागहमी के बीच स्थगित हुई बैठक के बाद सकलडीहा विधानसभा से सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने शासन सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बीडीओ द्वारा नवंबर महीने में आयोजित बैठक को निरस्त करने की लिखित सूचना मुझे दी गई थी। जबकि दूसरी तरफ उनकी दस्तखत मोहर लगी बजट पास करने की भी लिखित अनुमोदन की कार्यवाही का हमारे पास प्रमाण है।