
वाराणसी (कृष्णा सिंह): शहर के वीआईपी इलाके में नगर निगम की लापरवाही किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है। पांडेयपुर ओवरब्रिज से उतरकर जैसे ही आप पुलिस लाइन चौराहे की ओर बढ़ते हैं, तो बीच सड़क पर मौजूद टूटा हुआ मैनहोल किसी मौत के कुएं से कम नहीं लगता। यह मैनहोल कई दिनों से खुला पड़ा है, लेकिन नगर निगम की आंखें इस खतरे पर अब तक नहीं खुली हैं।
बीच सड़क पर बना यह गहरा गड्ढा रात के समय और भी जानलेवा साबित हो सकता है। विशेषकर बाइक सवारों के लिए यह गड्ढा किसी हादसे का कारण बन सकता है। एक छोटी सी चूक किसी की जान ले सकती है। स्थानीय लोगों की मानें तो उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ऐसे वीआईपी रोड पर, जहां से दिन-रात हजारों वाहन गुजरते हैं, इस तरह की लापरवाही नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। यह गड्ढा सीवर लाइन से जुड़ा है, जो बेहद गहरा है और बारिश या रात के समय इसे देख पाना मुश्किल हो सकता है।
यदि समय रहते इस मैनहोल की मरम्मत नहीं कराई गई, तो कोई बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। जरूरत है कि नगर निगम जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दे और इसे दुरुस्त कराए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। जनता की सुरक्षा के प्रति इस तरह की उदासीनता बेहद चिंताजनक है।