धूमधाम से मनाई गई वीर अब्दुल हमीद की जयंती

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। क्षेत्र के तारापुर स्थित एमआईएम के कैंप कार्यालय पर वीर अब्दुल हमीद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस मौके पर एमआईएम नेता सोहेल खान ने कहा कि भारत-चीन युद्ध के दौरान अब्दुल हमीद की बटालियन सातवीं इंफैन्ट्री ब्रिगेड का हिस्सा थी। जिसने ब्रिगेडियर जॉन दलवी के नेतृत्व में नमका-छू के युद्ध में पीपल्स लिबरेशन आर्मी से लोहा लिया। उन्होंने आगे कहा कि इस युद्ध में सेकेंड लेफ्टिनेंट जी. वी. पी. राव को मरणोपरांत अद्भुत शौर्य और वीरता के प्रदर्शन के लिए महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। वीर अब्दुल हमीद के सम्मान से पहले इस बटालियन को भारत की स्वतंत्रता के पश्चात मिलने वाला यह सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार था। उन्होंने अपने सेवा काल में सैन्य सेवा मेडल, समर सेवा मेडल और रक्षा मेडल से सम्मान प्राप्त किया था।

वीर अब्दुल हमीद ने अपनी इस बटालियन के साथ आगरा, अमृतसर, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, नेफा और रामगढ़ में भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दीं। गोष्ठी में उपस्थित विजय कुमार साबिर काशमी,रूमेश पांडेय इस्तखार अली, चित्रांश शर्मा, आशिफ इकबाल, अनुराग विश्वकर्मा, सूरज सिंह, अंगद कुमार,आदित्य, साहिल अली,मोहित साव, सनेस कुमार उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page