वाराणसी। मंडुवाडीह आरओबी के नीचे गुरुवार सुबह एक लगभग 48 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगो ने जब व्यक्ति को सड़क किनारे पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस ने जांच शुरू की। मृतक ने धारीदार शर्ट और डार्क रंग की पैंट पहन रखी थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर उसकी पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
