गत 19 अगस्त को दीनदयाल नगर से कार में सवारी लेकर गया था बिहार
दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मैनाताली निवासी कार चालक 40 वर्षीय संतोष जायसवाल का शव मंगलवार को झारखंड के हंटरगंज में नहर में उतराया मिला। इसकी जानकारी परिजनों को होने पर घर में कोहराम मच गया। वह 19 अगस्त की सायं कार से सवारी लेकर बिहार के डोभी गया था। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा था। कार में लगे जीपीएस के माध्यम से गया रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिश हालत में पड़े कार को पुलिस ने बरामद किया था। जिसके बाद सर्विलांस व अन्य सुरागों से अपराधियों तक पहुंची। उनसे मिली जानकारी के बाद कार चालक का शव झारखंड के हंटरगंज में नहर से बरामद किया गया। हंटरगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विदित हो कि मुगलसराय के मैनाताली निवासी 40 वर्षीय संतोष जायसवाल वाराणसी के मोहम्मद अली की स्विफ्ट कार चलाता था। मुगलससराय रेलवे के टैक्सी स्टैंड से रिजर्व सवारियों को लेकर आता जाता था। 19 अगस्त की शाम सवारियों को लेकर बिहार के डोभी गया था। कई दिन बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटा। परिजन वाहन की लोकेशन पता करते हुए शनिवार को बिहार के गया स्टेशन पहुंचे, जहां कार लावारिस हाल में खड़ी मिली। लेकिन पूछताछ के बाद भी संतोष का पता नहीं चल सका। वृद्ध मां रामदुलारी ने कोतवाली में पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। संतोष परिवार का इकलौता सहारा था। पिता की काफी पहले ही मौत हो चुकी थी। मंगलवार को कार चालक का शव झारखंड में नहर में मिला। अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली में गुमशुदगी की दर्ज हुई थी। 19 तारीख को गाड़ी बुक करके कुछ लोग ले गए थे। 2 दिन बाद उसकी हत्या करके शव फेंक दिए। बिहार और झारखंड की पुलिस ने काफी सहयोग किया। तफ्तीश करके शव व गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। झारखंड के हंटरगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।