अफगानिस्तान में नदी पार करते वक्त नाव डूबी, 20 लोगों की मौत

डेस्क न्यूज़। पूर्वी अफगानिस्तान में एक नदी पार करते हुए शनिवार सुबह एक नाव पलटने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नंगरहार प्रांत में सूचना व संस्कृति विभाग में प्रांतीय निदेशक कुरैशी बदलोन ने कहा कि मोहमंद दारा जिले में एक नदी पार करते हुए नौका डूबने से महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गयी।

बदलोन ने बताया कि नाव में 25 लोग सवार थे। ग्रामीणों के अनुसार, इनमें से पांच ही लोग जीवित बचे हैं। नंगरहार के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि अभी तक एक पुरुष, एक महिला, दो लड़कों और एक लड़की समेत पांच शव बरामद किए गए हैं। एक चिकित्सा दल और एम्बुलेंस को इलाके में भेजा गया है।

अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि हादसे किस वजह से हुआ। उन्होंने कहा कि बचावकर्मी अब भी अन्य शवों की तलाश कर रहे हैं। इलाके के निवासी गांवों और स्थानीय बाजारों के बीच सफर करने के लिए स्थानीय रूप से बनायी गयी नौकाओं का अक्सर इस्तेमाल करते हैं।

TOP

You cannot copy content of this page