पीएम के स्वागत के लिए सजने लगा बीएलडब्ल्यू

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिनी दौरे के मद्देनजर बरेका परिसर को चमकाने का काम सोमवार से शुरू हो गया है। बरेका अंडरपास, हेलीपैड मैदान और अतिथिगृह में तैयारियां तेज हो गईं। खास तौर पर, गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 13 को तैयार किया जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री अपनी पिछली यात्राओं में इसी कमरे में ठहरते थे। इस कमरे को विशेष रूप से सजाया-संवारा जा रहा है। इसकी सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सिनेमा हॉल मैदान के प्रमुख द्वार का रंग-रोगन कर मैदान में तीन पक्के हेलीपैड बनाये जा रहे हैं। वीवीआईपी रूट और आसपास सभी संपर्क मार्गों पर स्टील के बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पांच से छह लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। गेस्ट हाउस में रात रुकने पर यहां मार्ग को सील कर दिया जाएगा। साथ ही वैकल्पिक मार्ग के लिए रुट
डायवर्ट किया जाएगा। बीएलडब्लू के अलावा आसपास के क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी होटल, धर्मशाला तथा लॉज में आने वाले विजिटर्स की पुलिस ने जानकारी मंगाई है। साथ ही बीएलडब्लू के सभी एंट्री प्वाइंट की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। तीन किमी के परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

TOP

You cannot copy content of this page