रक्तदान महादान: 75 से अधिक लोगों ने किया जीवनदान”

“प्रधानमंत्री जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा, मंत्री अनिल राजभर ने किया रक्तदान”

वाराणसी आज अपने विधानसभा क्षेत्र के चांदमारी रिंग रोड मेडिसिन हॉस्पिटल एवं दिव्या चैरिटेबल ब्लड सेंटर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सम्मिलित हुए। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया और भाजपा युवा मोर्चा, वाराणसी द्वारा आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर की सराहना की। इस पुनीत कार्य में 75 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर अमूल्य योगदान दिया। मौके पर उपस्तिथ प्रकाश राजभर (मंडल अध्यक्ष), कमलेश मौर्य (मंडल अध्यक्ष), संजय सिंह (जिला उपाध्यक्ष), विक्की सिंह (भाजयुमो मंडल मंत्री), बृजेश राजभर (जिला प्रतिनिधि), अमित पांडे (भाजयुमो महामंत्री), गोपी राजभर, सतीश राजभर, आकाश, रिंकू राजभर, शशिकांत, नीलमणि मिश्रा, अभय प्रजापति (पार्षद), अनिल सोनकर (पार्षद), राजेश कन्नौजिया (पार्षद), मंजू कनौजिया (पार्षद), अतुल सिंह आदि ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया।

TOP

You cannot copy content of this page