जिला जज सहित अन्य न्यायाधीशों ने किया रक्तदान
वाराणसी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव पाण्डेय ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर को संपन्न कराने हेतु दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से चिकित्सकों की टीम मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भेजा गया था।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश संजीव पाण्डेय द्वारा अपना रक्तदान किया गया तथा अन्य न्यायिक अधिकारीग विनोद कुमार (अपर जनपद न्यायाधीश), अनुभव द्विवेदी (अपर जनपद न्यायाधीश), यजुवेन्द्र विक्रम (अपर जनपद न्यायाधीश), विनोद कुमार (अपर जनपद न्यायाधीश) तथा सुनील कुमार (अपर जनपद न्यायाधीश) द्वारा रक्तदान किया गया। इसके अतिरिक्त
अधिवक्तागण द्वारा भी रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। शिविर में कुल 11 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। जनपद न्यायाधीश संजीव पाण्डेय द्वारा रक्तदान को सबसे बड़ा दान कहा गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बहुत से बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है, इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान के शुभारंभ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
वाराणसी के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा, पीठासीन अधिकारी (एम०ए० सी०टी०) कोर्ट अश्वनी कुमार दूबे, स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन संतराम, अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार तथा अन्य सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें।