मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट, 1 किमी दूर तक सुनाई दी आवाज; 10 लोग घायल

मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा स्थित इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में मंगलवार देर शाम एक बड़ा ब्लास्ट हो गया, जिसकी तेज आवाज करीब 1 किलोमीटर तक सुनाई दी। यह हादसा उस समय हुआ जब रिफाइनरी का ABU प्लांट, जिसे 40 दिन से शट डाउन किया गया था, दोबारा चालू किया जा रहा था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, लीकेज के कारण इस ब्लास्ट की घटना घटी।

बताया जा रहा है कि फर्नेस में आग लगने के बाद बड़ा विस्फोट हुआ। घटना के बाद प्लांट में काम कर रहे करीब 10 लोग घायल हो गए। घायलों में प्रोडक्शन मैनेजर राजीव भी शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का भी इलाज चल रहा है, लेकिन किसी के मरने की सूचना नहीं है।

घटना के बाद तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुटी। अधिकारियों ने बताया कि इस समय रिफाइनरी के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन फिलहाल रिफाइनरी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

मथुरा रिफाइनरी, जो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) के तहत काम करती है, देश की प्रमुख रिफाइनरी में से एक मानी जाती है। यह हादसा एक बड़े सुरक्षा खतरे को दर्शाता है, और इसके बाद अब रिफाइनरी प्रबंधन के द्वारा सभी सुरक्षा मानकों की पुनः समीक्षा की जा सकती है।

TOP

You cannot copy content of this page