स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट एक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठन है, जिसके द्वारा सदैव आध्यात्मिक व सामाजिक कार्यक्रम संचालित होते रहते हैं। रक्तदान, वृक्षारोपण, निःशुल्क आवासीय गुरुकुल, गौ-सेवा एवं गौ-संवर्धन, निःशुल्क आसन-प्राणायाम एवं ध्यान सत्र, आपदा राहत कार्य तथा वृहद् भंडारा एवं वस्त्र वितरण आदि सामाजिक कार्यों में महामंदिर ट्रस्ट सदैव संलग्न रहता है। इसी क्रम में विगत दो दिनों में स्वर्वेद महामंदिर धाम के समीपवर्ती गावों- पियरी, डुबकियां, पनिहरी, पूरनपट्टी और खरगीपुर में लगभग 3000 जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरित किया गया ।
स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट एवं विहंगम योग संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन निर्देशन में इस प्रकार के लोक-कल्याणकारी कार्य सदैव संचालित किये जाते रहते हैं। अभी यह अभियान और भी चलता रहेगा जिन-जिन समीपवर्ती गावों में कम्बल वितरण नहीं हो सका है, वहां भी कम्बल वितरण का कार्य किया जायेगा।
इस लोक-कल्याणकारी सेवा कार्य में संत प्रवर श्री के निर्देशानुसार स्वर्वेद महामंदिर धाम से यू. पी. सिंह, संजय कुमार पंडा, सुरेंद्र यादव, राम भजन सिंह, आशुतोष मिश्र आदि विशेष रूप से लगे हुए हैं।