पुलिस कमिश्नर कार्यालय के समक्ष भाजयुमो का धरना प्रदर्शन

वाराणसी (काशीवार्ता)। रामनगर कोतवाली में विगत कई महीनो से भाजपा एवं भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज व मार पीट करने की घटना से छुब्ध होकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर कार्यालय के समक्ष धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। विदित हो कि युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष चंदन जायसवाल को थाने में कांस्टेबल राहुल प्रजापति द्वारा थाने में बेवजह पीट देना जिसमें जांच करने के बाद साक्ष्य मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। शक्ति केंद्र संयोजक अभिषेक मिश्रा के छोटे भाई की हत्या के बाद उसके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसी प्रकार अर्जुन शर्मा रामनगर किले के पास नारियल पानी का दुकान लागाने वाले आयुष सोनकर की 12 नवंबर की भोर में अयोध्या मैदान के पास गन्ने की दुकान लगा था तभी रामनगर थाने से एक दरोगा एसआई अच्युतानंद चतुर्वेदी एवं उनके साथ दो सिपाही जिनके नाम विष्णु प्रताप सिंह व सुनील चौधरी मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देने लगे। विरोध करने पर दोनों सिपाही मारने लगे फिर दरोगा अच्युतानंद चतुर्वेदी आयुष को पकड़कर मारते हुए थाने ले आये और जाति सूचक शब्द बोलते हुए गाली दिया। कहा कि ठेला लगाते हो नेता बनोगे तो तुम्हें फर्जी केस में जेल भेज दूंगा।

TOP

You cannot copy content of this page