रामनगर में भाजयुमो ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका

रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता।
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के उपर अत्याचार के विरोध में मंगलवार देर शाम रामनगर चौक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में बांग्लादेश के नेतृत्वकर्ता मोहम्मद युनुस का पुतला फूंका गया। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता किला के पास एकत्रित हुए । जुलूस की शक्ल में रामनगर चौक चौराहे प‌हुच कर सभा की। जिससे कार्यकर्ताओं ने मोदी जी से अपील किया कि वह बांग्लादेश पर दबाव बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं के जान माल की रक्षा करें ।और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को बंद करवाने में अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करें । महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा है। पूर्व जिला मंत्री नंदलाल चौहान ने कहा की बांग्लादेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो बांग्लादेश का नक्शा दुनिया से हटवा कर चैन लेगें। गोबिंद मौर्य ने कहा कि हर हाल में हिन्दूओं की रक्षा करने में मोदी जी सक्षम है। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष नंदलाल चौहान, महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव, गोविंद मौर्य, जय सिंह, चौहान कृष्ण मिश्रा ,सनी सोनकर, अजय पटेल ,कन्हैया प्रजापति, अंशु सोनकर, राजीव यादव कुलदीप सेठ आदि उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page