पीएम के कार्यक्रम में नए जोश के साथ पहुंचेंगे भाजपा कार्यकर्ता

रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता।भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर की कामकाजी बैठक श्री राम अकैडमी रामपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई । जिसमे प्रमुख रूप से 20 अक्टूबर 2024 को सिगरा स्टेडियम में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या को ले जाने से संबंधित बैठक संपन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि महानगर उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी श्री मधुकर चित्रांश रहे जिन्होंने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरते हुए कहा की हरियाणा में प्रचंड जीत के बाद काशी प्रथम आगमन पर शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा माननीय प्रधानमंत्री का दौरा काशी के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी को जोड़ेगा तथा कार्यकर्ताओं एक नया जोश भरेगा । बैठक में महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता , नंदलाल चौहान मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, संतोष गुप्ता, अर्जुन शर्मा ,पंकज बारी, संजय वाल्मीकि ,श्याम सेठ, सुनील सिंह सुरेंद्र श्रीवास्तव, छोटू पाल , विशाल आनंद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

TOP

You cannot copy content of this page