
रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में देर शाम भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति के नेतृत्व में मृतकों के आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला । कैंडल मार्च में पाकिस्तान विरोधी नारों के साथ ही लोगो ने इस वीभत्स घटना की निन्दा की । लोगो ने आतंकवादियों द्वारा किये गए इस कृत्य को अमानवीय व कायरतापूर्ण बताया । श्रीमती प्रीति ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से पहलगाम गए लोगो की बेरहमी से हत्या उनके मनोभाव को दर्शाती है। भारत सरकार इनके खिलाफ जितने भी कड़े एक्शन ले सब कम है। भाजपा नेता सृजन श्रीवास्तव ने कहा कि पहलगाम जैसे पर्यटक स्थल पर बर्बरतापूर्ण कृत्य से आज पूरा स्तब्ध है इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय । कैंडल मार्च किला रोड स्थित नंदीग्राम से शुरू हुआ जो लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा पर आकर समाप्त हुआ। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने शास्त्री प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर कर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के आत्मा के शांति के लिए प्राथना की । इस दौरान सुश्री आशा गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति ,महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता,अशोक जायसवाल,अजय प्रताप सिंह,सृजन श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता,नन्दलाल चौहान,जितेंद्र पाण्डेय,पार्षद लल्लन सोनकर,गौरव गुप्ता, संतोष शर्मा,मनोज यादव,रितेश पाल,राजकुमार सिंह,महेश पटेल, राकेश गुप्ता रॉकी, अनिल गुप्ता,शुभम सिंह आदि मौजूद रहे ।