संभल की घटना की जिम्मेदारी सपा प्रमुख को लेनी चाहिए-बृजेश पाठक
वाराणसी (काशीवार्ता)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक काशी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, सुरेश सिंह, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, शैलेंद्र किशोर पाण्डेय, मधुकर, भाजपा प्रोटोकॉल प्रभारी अशोक राय, किसान मोर्चा काशी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश पाण्डेय सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता के दौरान संभल में हुई हिंसक घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव का ट्वीट समाजवादी पार्टी का असली चेहरा उजागर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि संभल की घटना की जिम्मेदारी अखिलेश यादव को लेनी चाहिए, क्योंकि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय समाजवादी पार्टी उनके कृत्यों को छुपाने के लिए तरह-तरह के बयान दे रहे हैं।