रोहनिया कार्यालय पर भाजपा जनप्रतिनिधियों ने की जनसुनवाई, सुनी लोगों की फरियाद

वाराणसी। भाजपा संगठन के निर्देश पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व धर्मेंद्र राय नें सोमवार को जनसुवाई की। काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के साथ दोनों ही जनप्रतिनिधि भाजपा के रोहनिया कार्यालय में विधान सभा क्षेत्र से आए लोगों की एक एक कर सुनवाई की। किसी की बिजली पोल लगाए जाने की समस्या आयी तो किसी की और तरह की। जनप्रतिनिधियों नें आवश्यक समाधान का प्रयास किया।

इस दौरान दिलीप पटेल ने कहा कि संगठन और सरकार के मूल सिद्धांत में है कि जनाकांक्षाओं पर हम खरे उतरें। यह हमारी प्रतिबद्धता है। केन्द्र की मोदी की सरकार एवं प्रदेश की योगी की सरकार लगातार गरीब कल्याण योजनाओं के साथ ही आम जन की समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रही है। स्थानीय स्तर पर लोगों को आश्वस्त रहना है कि सरकार उनकी अपनी है और उनके हर न्याय संगत मामलों में वह उनके साथ है। जिला , मंडल या फिर प्रदेश स्तर पर जनहित से जुडे मामलों की अनदेखी नहीं की जा सकती।

रोहनिया कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, अपना दल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल समेत ब्लाक प्रमुख, प्रधान एवं पार्टी पदाधिकारी सुरेन्द्र पटेल, संजय सोनकर आदि उपस्थित थे।

TOP

You cannot copy content of this page