भाजपा पार्षद नरसिंह दास बने नगर निगम के उपसभापति, सर्व सम्मति से हुआ फैसला

वाराणसी। नगर निगम के वार्ड नंबर 96 के भाजपा पार्षद नरसिंह दास कार्यकारिणी की बैठक मैं तीसरी बार उपसभापति के पद पर सर्व समिति से निर्वाचित हुए। वहीं निर्वाचित होने पर महापौर अशोक तिवारी सहित भाजपा के सभी पार्षदों में उन्हें बधाई दी.

निर्वाचित होने के बाद उन्होंने काशीवार्ता से बातचीत करते हुए बताया कि वह तीसरी बार उपसभापति बने हैं साथ ही वह भाजपा के चार बार के पार्षद भी हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर के काम करने में विश्वास करते हैं उन्हें उम्मीद है कि उन्हें सबका सहयोग विकास कार्य में मिलेगा।

कार्यकारिणी की बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार प्रभारी परिषद कृष्ण चंद सहित तमाम अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे। वहीं बैठक में सपा पार्षद अमर देव अनुपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page