वाराणसी(काशीवार्ता): देव दीपावली के अवसर पर कर्दमेश्वर महादेव देव दीपावली समिति ने कन्दवा स्थित बिंदु सरोवर को 51 हजार दीपों से सजाने की भव्य योजना बनाई है। यह आयोजन 15 नवम्बर को कर्दमेश्वर महादेव के प्रांगण में आयोजित होगा, जहां दीप जलाने के बाद आकर्षक आतिशबाजी, लोक भजन, गायन और प्रादेशिक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष गोपाल जी पटेल और कोषाध्यक्ष जितेंद्र केशरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कन्दवा क्षेत्र के लोग सक्रिय रूप से भाग लेंगे, और 51 हजार दीपों की रौशनी से सरोवर को जगमगाया जाएगा।
इस भव्य आयोजन की खासियत यह है कि दीप जलाने के बाद आसमान में शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा, जो देखने के लिए दूर-दूर से लोग आएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायन और वादन के साथ-साथ नृत्य की भी प्रस्तुति दी जाएगी, जो इस आयोजन को और भी खास बनाएगी।
कन्दवा की पार्षद सुशीला पटेल ने भी इस आयोजन के महत्व को बताया और कहा कि देव दीपावली पर लगभग 40 से 50 हजार लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, जिससे यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बन जाएगा।
समिति द्वारा किए गए इस आयोजन के जरिए न केवल धार्मिक आस्था और संस्कृति का सम्मान होगा, बल्कि यह वाराणसी के लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव भी साबित होगा।