वाराणसी- (काशीवार्ता)- कैंट पुलिस ने बुधवार को छोटी कटिंग मैदान के पास से बाइक चोरी में लिप्त दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने कैंट थाने में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली निवासी सोनू राजभर उर्फसत्यम और संदीप यादव के रूप में हुई है। डीसीपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए से पुरस्कृत किया।आरोपियों के पास से दो चोरी की बाइक बरामद की गई है। उनकी निशानदेही पर 11 और बाइक बरामद की गईं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये आरोपी शादी समारोह, मेले और बाजारों में घूमकर बाइक चोरी करते थे। नए साल पर ये दो बाइक बेचने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। बरामद दो पहिया वाहनों में कैन्ट के 4, मंडुआडीह के 2 रोहनियां व जैतपुरा थाना क्षेत्र के एक-एक चोरी।
गिरफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी ने किया पुरस्कृत बीते साल कैंट थाना क्षेत्र में कुल 60 बाइक चोरी की घटनाएं दर्ज हुईं। पुलिस ने अब तक मात्र 22 बाइकों की बरामदगी की है। वाहन पाए गए, जब कि अन्य की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना भी मौजूद थे।