
अदलपुरा दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
वाराणसी- काशीवार्ता –रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत खनाव गांव के पास हैप्पी मॉडल स्कूल चौराहा पर कूड़ा लेकर जा रहे डंपर ट्रक की चपेट में आने से ज्योति सोनी उम्र 36 वर्ष की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमत कॉलोनी डाफी लंका निवासी ज्योति सोनी उम्र 36 वर्ष अपने देवर आदित्य कुमार भारती उम्र 20 वर्ष के साथ अदलपुरा चुनार मिर्जापुर शीतला माता मंदिर दर्शन करके बाइक हीरो पैशन से अपने घर डाफी की तरफ जा रहे थे तभी कूड़ा लदा डंपर कुरहुआ मुड़ के सामने चुनार मार्ग पर ग्राम खनाव के पास तेज रफ्तार में आ रही कूड़ा लदा डंपर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई वही कूड़ा डंपर मौका पाकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी।
