चाइनीज मांझा से बाइक सवार की गर्दन कटी, अस्पताल में टांके लगे

वाराणसी(काशीवार्ता)।रामनगर थाना क्षेत्र के साहित्य नाका मोड़ पर चाइनीज मांझे से एक गंभीर हादसा हो गया। इस घटना में 25 वर्षीय युवक राहुल मौर्या की बाइक से जाते समय गर्दन में मांझा उलझ गया, जिससे उसकी गर्दन पर गहरी चोट आई। यह दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि मांझा से गर्दन कट जाने के कारण राहुल सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। वहां मौजूद स्थानीय लोग तुरंत उसकी सहायता के लिए आगे आए और उसे आनन-फानन में नजदीकी शास्त्री अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया।

अस्पताल में राहुल की गर्दन पर डॉक्टरों ने चार टांके लगाए और प्राथमिक उपचार प्रदान किया। डॉक्टरों के अनुसार, यदि समय पर उपचार न मिलता तो यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था। राहुल मिर्जापुर के अहरौरा का निवासी बताया जा रहा है, जो किसी काम से वाराणसी आया था।

चाइनीज मांझे का उपयोग पतंगबाजी में काफी लोकप्रिय हो चुका है, लेकिन यह जानलेवा साबित हो रहा है। प्रशासन द्वारा इस पर कई बार प्रतिबंध भी लगाया गया है, बावजूद इसके चाइनीज मांझे का खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है। ऐसी घटनाएं आम नागरिकों के जीवन के लिए खतरा बनती जा रही हैं, और प्रशासन से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page