तीखी धूप से बाइक सवार महिला बेहोश : हाईवे से गुजरते समय आया चक्कर और गिर पड़ी, लोगों ने इस तरह जान बचाई

वाराणसी(काशीवार्ता)। इन दोनों आसमान से मानो आग बरस रहा है। राज्य सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है, दोपहर के समय बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें। डॉक्टरों का भी यही मानना है कि धूप में सफर करने से बचें। दरअसल, मंगलवार को बाइक से जा रही महिला बेहोश होकर रोड पर गिर पड़ी। बाइक उसका पति चला रहा था।

तीखी धूप की चपेट में आने से मोहन सराय चौराहा पर अपराह्न तकरीबन 4 बजे पनियरा (राजातालाब) निवासिनी बाइक सवार प्रियंका गुप्ता नामक महिला चक्कर खाकर बेहोश हो गई। वह चलती बाइक से सड़क पर गिर गई। बाइक चला रहे पति केशव गुप्ता बाइक खड़ी कर लोगों की मदद से प्रियंका को बगल के दुकान पर ले गए।

दवा लेकर लौट रहे थे दंपत्ति

कुछ देर लिटाने और मुंह पर बराबर पानी का छीटा मारने के बाद उन्हें होश आया। केशव गुप्ता ने बताया कि वह प्रियंका गुप्ता को सर सुंदरलाल अस्पताल से दवा दवा दिलाकर घर जा रहे थे। हाईवे पर तेज धूप की वजह से मोहनसराय चौराहे पर पहुंचकर प्रियंका अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गईं । लोगों ने लू लगने की आशंका जताई है।

TOP

You cannot copy content of this page