वाराणसी(काशीवार्ता)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर मुहल्ले में शनिवार को प्रातः करीब सवा पांच बजे महमूरगंज रानीपुर निवासी अपर्णा जायसवाल के गले से चेन छीनकर बाइक सवार भाग निकले।
पीड़िता के मुताबिक सुबह मंडुआडीह के बनारस स्टेशन के सामने पार्क में दर्जनों महिलाओं को योग की शिक्षा देने जाती थी इसी क्रम में अपर्णा सुबह पांच बजे कैलाश आश्रम के समीप से स्टेशन जा रही थी तभी बाइक सवार दो युवकों ने महिला से स्टेशन जाने का रास्ता पूछा जब तक महिला कुछ समझती तब तक बाइक सवार उचक्कों ने महिला का लगभग डेढ़ लाख मूल्य का चेन छीनकर भाग निकले।योग शिक्षिका अपर्णा जायसवाल ने कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस इलाके के कैमरों का फुटेज खंगालने में जुटी।अपर्णा के मुताबिक उक्त चेन उनकी मां की अंतिम निशानी थी।