
दो दोस्तों की मौत, एक घायल
वाराणसी -(काशीवार्ता)- मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूपापुर के पास गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बीएचयू ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त समेत अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।तीन दोस्त वाराणसी से प्रयागराज की ओर बाइक से जा रहे थे। रूपापुर के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में उनकी तेज रफ्तार बाइक पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। मिर्जामुराद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दो मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
