ऑपरेशन चक्रव्यूह में बड़ी कामयाबी, चार शातिर चोर गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में लालपुर पाण्डेयपुर थाने की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोइठहा रिंग रोड के पास दबिश देकर इनकी गिरफ्तारी की। पकड़े गए आरोपियों में तीन युवक और एक महिला शामिल है, जो लंबे समय से बंद मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

टीम ने इनके कब्जे से चोरी के पीली और सफेद धातु के आभूषण, 31,500 रुपये नकद और एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने रोहनिया, शिवपुर, लालपुर पाण्डेयपुर और सारनाथ क्षेत्रों में हाल ही में हुई कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि ये रात में बंद पड़े घरों का ताला तोड़कर सोना, चांदी और नकद चुरा लेते थे। चोरी का सामान महिला आरोपी ललिता उर्फ सपना राहगीरों और महिलाओं को कम कीमत पर बेचती थी।

जांच में पता चला कि गैंग के सदस्य चोरी का पैसा खाने-पीने और जुए में खर्च कर देते थे। पुलिस ने घरों से और मोटरसाइकिल की टूल बॉक्स से भी आभूषण बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

लालपुर पाण्डेयपुर थाने की टीम ने पूरे अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page