छठ महापर्व के पूर्व घटी बड़ी घटना, तीन किशोरिया नदी में नहाते समय हुई डूबी-कड़ी मशक्कत के बाद दो का शव बरामद

एसडीएम ओबरा,तहसीलदार ओबरा व नायब तहसीलदार सहित राजस्व टीम घटना की सूचना पर तत्काल पहुचकर मामले को लिया संज्ञान

चोपन/ सोनभद्र थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्दिया गांव में सोमवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब नदी में नहाते समय दो सगी बहनों सहित तीन किशोरी पानी मे डूब गई। चौथी किशोरी भी साथ ही नहा रही थी जैसे ही उसने यह मंजर देखा तो गिरते पड़ते गांव में जाकर घटना की बाबत जानकारी दी।जैसे ही लोगों को सूचना मिली तो हड़कंप मच गया उधर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक दो किशोरी का शव बरामद कर लिया गया था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर सरिता व सुनीता पुत्री केदार तथा उषा पुत्री श्यामलाल गांव के ही बगल में बह रही नदी में नहाने गईं।जहां नहाते समय गहरे पानी में समा गई वहीं साथ में गई चौथी किशोरी काजल ने जब यह मंजर देखा तो घबरा गई और भागते हुए घटना की सुचना परिजनों को दी।सुचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। उधर सूचना मिलते ही चोपन पुलिस पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक उषा 15 वर्ष पुत्री श्यामलाल व सरिता 10 वर्ष पुत्री केदार का शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया। वहीं घटना स्थल पर ओबरा एसडीएम विवेक सिंह,तहसीलदार सुनील सिंह,नायब तहसीलदार रजनीश यादव,लेखपाल ओबरा,चोपन आदि लोग मौजूद रहे | वहीं घटना के बाद गांव में मातम पसर गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही मिर्जापुर से SDRF टीम थोड़ी देर में ही मौके पर पहुचने की सूचना दी गई।साथ ही स्थानीय गोताखोर भी मौके पर डटे रहे।

TOP

You cannot copy content of this page