वाराणसी। राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने शिवगंगा एक्सप्रेस में छापेमारी की। इस दौरान तीन किलो विदेशी सोना बरामद किया। बता दें कि सोना तस्कर के पास से तीन किलो सोना के अलावा ज्वैलरी और एक लाख की नगदी भी बरामद हुई है।
वहीं बरामद सोने की बाजार में कीमत एक करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। बता दें कि DRI की वाराणसी टीम को सूचना मिली कि पंजाब के गुरुतेग बहादुर नगर निवासी प्रदीप कुमार सुरी सोना तस्कर है और बनारस आया है। मिली सूचना के आधार पर DRI की टीम बनारस स्टेशन पर पहुंची और स्टेशन से लेकर ट्रेनों तक में तलाशी शुरू कर दी।
बनारस से नई दिल्ली जाने वाली (12559) शिवगंगा एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आई टीम ने एक-एक कोच खंगालना शुरू किया। जांच के दौरान टीम को AC प्रथम श्रेणी के 17 नंबर बर्थ पर बैठे युवक की तलाशी ली तो उसके पास से तीन किलो 176 ग्राम सोना, सोने के गहने और एक लाख रुपए बरामद हुए। बरामद सोना विदेशी था, जिस पर लगे टैग को मिटाया गया था। गिरफ्तार तस्कर प्रदीप कुमार सूरी बनारस के ही किसी तस्कर से सोना और गहने लेकर पंजाब जा रहा था। वह शिवगंगा एक्सप्रेस से नई दिल्ली पहुंचने के बाद वहां से पंजाब के लिए रवाना होता।
उधर टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे सोमवार को जिला सत्र न्यायालय की विशेष कोर्ट में हाजिर किया। जिसके बाद जज ने तस्कर को जेल भेज दिया।