वाराणसी,(काशीवार्ता)।काशी हिंदू विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 में स्नातकोत्तर कक्षाओं में पहले चरण के दाखिले के लिए सीट आवंटन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मंगलवार यानी की आज पहला कटऑफ निकाला जायेगा।
बता दें कि सोमवार की देर रात काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने पीजी प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षा विभाग की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक मंगलवार को दोपहर 12 बजे से समर्थ पोर्टल के जरिए अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएगी। अभ्यर्थी को 48 घंटे के भीतर इस पर अपनी सहमति देनी होगी। 14 जून तक प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन होगा और अभ्यर्थी को 15 जून तक फीस जमा करनी होगी। बीएचयू ने कार्यक्रम जारी करने के साथ ही तैयारी भी पूरी कर ली है।
गौरतलब है कि बीएचयू कैंपस में ही पीजी की लगभग 5000 सीटें हैं। वहीं बीएचयू के अलावा आर्य महिला पीजी कॉलेज, वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा, डीएवी पीजी कालेज और वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट की पीजी कक्षाओं की लगभग 8500 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। बताते चले कि दाखिले के लिए 50 हजार छात्रों ने आवेदन की अंतिम तिथि तीन जून तक रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, सोमवार को विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति ने सीट आवंटन का शेड्यूल जारी किया। मंगलवार को छात्र-छात्राएं सीधे अपने पोर्टल पर कटऑफ और सीटों की स्थिति देखकर एडमिशन ले सकते हैं।छात्र समर्थ पोर्टल के डैशबोर्ड पर सीटों का आवंटन का लाइव भी देख सकते हैं या पोर्टल पर कटऑफ देखकर छात्र -छात्राएं दाखिला ले सकते हैं।