बरेका में भजन संध्या एंव शिव तांडव का आयोजन

वाराणसी(काशीवार्ता)। बरेका में शनिवार देर रात को प्राचीन शिव मंदिर के सामने भजन संध्या व शिव तांडव का आयोजन हुआ।जिसमें सैकड़ो बरेका कर्मी पहुचे थे।
कार्यक्रम की शुरुवात देवी गीत से हुई,देर रात हनुमान चालीसा के साथ हनुमान जी की झांकी निकली जिसमे मौजूद भक्त गण जय श्री राम का जयकारा लगा रहे थे। हनुमान जी के झांकी के बाद शिव तांडव का आयोजन हुआ जिसमे मिर्जापुर से आए कलाकार प्रद्युम्न ने शिव का रूप धारण कर शिव तांडव किया।शिव तांडव का कार्यक्रम डेढ़ घंटे तक चला,इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे लगाए जा रहे थे।कार्यक्रम आयोजक बरेकाकर्मी राजेश कुशवाहा ने बताया प्रत्येक वर्ष सावन में भजन संध्या व शिव तांडव का आयोजन होता है जिसमे मिर्जापुर से पांच कलाकार बरेका आते हैं।

यह कार्यक्रम देर रात तक चलता है। इस दौरान सीनियर डीएमओ संतोष कुमार मौर्य,कर्मचारी परिषद सदस्य नवीन सिन्हा, मनीष कुमार सिंह,अमित यादव समेत बरेका के काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page