
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात नवंबर को प्रस्तावित वाराणसी दौरे से पहले पूरा शहर सुरक्षा के घेरे में आ गया है। खासतौर पर बनारस रेलवे स्टेशन और बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना) क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम अब पूरी तरह एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के नियंत्रण में हैं। बुधवार को एसपीजी अधिकारियों ने बनारस स्टेशन, बरेका अतिथि गृह और सिनेमा हॉल मैदान का निरीक्षण किया और सभी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के बाद इन महत्वपूर्ण स्थलों को एसपीजी ने अपने नियंत्रण में ले लिया है।

स्टेशन और अतिथि गृह पर सख्त निगरानी
निरीक्षण के दौरान एसपीजी ने रेलवे स्टेशन के सभी हिस्सों का जायजा लिया। प्रवेश द्वारों की सुरक्षा जांच को और मजबूत किया गया है। स्टेशन के मुख्य गेट से लेकर प्लेटफॉर्म तक हर स्थान पर पुलिस और आरपीएफ के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। फिलहाल यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर 8 तक आने-जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन हर व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है। दूसरी ओर, बरेका गेस्ट हाउस में भी आने-जाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वहां प्रवेश केवल अधिकृत कर्मियों को ही दिया जा रहा है।
एसपीजी अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की और रेलवे प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी कैमरे चौबीसों घंटे सक्रिय रहें। सुरक्षा बलों को भी हिदायत दी गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष तक पहुंचाई जाए।
सेकेंड एंट्री पर बने दो सेफ हाउस
प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन की सेकेंड एंट्री पर यात्रियों के विश्राम हाल में दो नए सेफ हाउस तैयार किए हैं। ये सेफ हाउस एसपीजी की निगरानी में रहेंगे और आपात स्थिति में उपयोग किए जाएंगे। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर मुख्य कार्यक्रम स्थल के लिए मंच का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। मंच के आसपास ट्रैक और स्लीपरों की रंगाई-पुताई कराई गई है, जिससे स्टेशन का पूरा लुक नया नजर आ रहा है।
इसके साथ ही स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया में सजावट का कार्य भी लगभग समाप्ति पर है। सड़क की मरम्मत, पौधरोपण और प्रकाश व्यवस्था को नया रूप दिया गया है। स्टेशन के आसपास वाहनों की पार्किंग पर फिलहाल पूरी तरह से रोक लगा दी गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए।
बरेका परिसर में सफाई और मरम्मत अभियान
प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर बरेका क्षेत्र में भी सफाई और सौंदर्यीकरण अभियान चलाया गया। सड़कों की मरम्मत, पौधरोपण और चौराहों पर रंग-रोगन किया गया है। बरेका गेस्ट हाउस, सिनेमा हॉल मैदान और हेलीपैड के आस-पास के इलाके को पूरी तरह सुरक्षा घेरे में लिया गया है। प्रशासन की ओर से अस्थायी बैरिकेडिंग कराई गई है ताकि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो सके।
हेलीपैड पर ट्रायल लैंडिंग और सुरक्षा जांच पूरी
बुधवार सुबह बरेका खेल मैदान में बने तीन हेलीपैडों में से एक पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने ‘टच एंड गो’ ट्रायल लैंडिंग की। यह अभ्यास प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा मानकों की जांच के लिए किया गया। हेलीकॉप्टर से उतरे सैन्यकर्मियों ने हेलीपैड और आसपास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिनेमा हॉल भवन की छत पर विंड डाइरेक्शन डिवाइस (दिशा सूचक यंत्र) भी लगाया, जिससे उड़ान संचालन में सहूलियत रहेगी।
ट्रायल के दौरान स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और एसपीजी टीम मौजूद रही। सभी ने मिलकर सुरक्षा घेरा, निकासी मार्ग और आपात प्रतिक्रिया प्रणाली का परीक्षण किया। यह सुनिश्चित किया गया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के सभी मानक पूरी तरह से लागू हैं।
सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं
बरेका और रेलवे स्टेशन दोनों स्थानों पर पुलिस बल के साथ-साथ एनएसजी और बम निरोधक दस्ते भी तैनात किए गए हैं। डॉग स्क्वायड टीमों ने भी विभिन्न स्थलों पर जांच अभियान चलाया। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए हैं ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान लोगों की आवाजाही व्यवस्थित रहे।
एसपीजी की निगरानी में रेलवे और जिला प्रशासन दोनों ने मिलकर सुनिश्चित किया है कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सभी तैयारियां पूरी हों। शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी महसूस की जा रही है।
