शपथ समारोह से पहले मोदी ने महात्मा गांधी स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर रविवार सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने वाले हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाएंगी। राजघाट में गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात मोदी भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचे और उन्होंने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इन स्मारकों पर मोदी के पहुंचने के कारण वहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का स्मारक है।

TOP

You cannot copy content of this page