
नए वर्ष के आगमन से पहले काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन और मां गंगा में स्नान के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक वाराणसी पहुंच रहे हैं। हर कोई नए वर्ष की शुरुआत बाबा के दर्शन और गंगा स्नान के साथ करना चाहता है।
इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विशिष्ट तीर्थ क्षेत्र के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सुबह से अब तक करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं।
एसडीएम ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालु बैरिकेटिंग के अंदर से होकर ही दर्शन-पूजन कर रहे हैं। वर्तमान में श्रद्धालुओं को केवल झांकी दर्शन की व्यवस्था के तहत बाबा के दर्शन कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए वही व्यवस्थाएं लागू की गई हैं, जो महाकुंभ और सावन के दौरान की जाती हैं। मंदिर प्रशासन का प्रयास है कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम दर्शन मिल सके।
एसडीएम शंभू शरण ने स्पष्ट किया कि मंदिर प्रशासन के लिए सभी श्रद्धालु वीवीआईपी हैं। हालांकि, प्रोटोकॉल के तहत आने वाले लोगों के लिए एक अलग गेट की व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें दर्शन कराया जाएगा।
मंदिर प्रशासन की ओर से लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। किस दर्शनार्थी को किस गेट से प्रवेश करना है, इसकी भी जानकारी दी जा रही है, ताकि किसी को असुविधा न हो और सभी को व्यवस्थित रूप से बाबा विश्वनाथ के दर्शन हो सकें।
