खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में भिड़ी मिनी (ट्रक) चालक-खलासी घायल

मिर्जामुराद। क्षेत्र के खजुरी ओवरब्रिज के पास शनिवार की देर रात कावरियों के लिए एक लेन सुरक्षित होने के बाद वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले हाइवे मार्ग पर टायर फटने के कारण खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में प्रयागराज से वारणसी के तरफ जा रही मिनी (ट्रक) जा भिड़ा जिससे ट्रक के केबिन दबकर मुरादाबाद निवासी चालक इरफान अली व खलासी नाजिर घायल हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी के एसआई अविनाश सिंह ने ट्रक के केबिन से बाहर निकलवाकर पास के अस्पताल में दवा इलाज करवाया।मिनी (ट्रक) का चालक ड्रम लादकर दिल्ली से धनबाद (झारखंड) जा रहा था।पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को क्रेन की मदद से हाइवे से हटवाकर पुलिस चौकी ले आई।

TOP

You cannot copy content of this page