जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें, तुरंत समाधान सुनिश्चित करें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर, 1 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं पर त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करें, ताकि समस्या का गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा, “घबराइए मत, सरकार हर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई करेगी।”

गुरुवार को वनटांगियों के साथ दीपावली मनाने के बाद मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में करीब 200 लोगों से मुलाकात की। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर बैठे लोगों तक खुद पहुंचकर उन्होंने उनकी समस्याओं को इत्मीनान से सुना। मुख्यमंत्री ने प्रार्थना पत्र लेते हुए अधिकारियों को समयबद्ध, निष्पक्ष और संतुष्टिपूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का समाधान उचित तरीके से किया जाए।

अपराध और भूमि कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधियों और भू-माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर भी आए थे। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरतमंदों के लिए उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट बनवाकर जल्द से जल्द धन उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड धारकों को किसी तरह की परेशानी न होने देने और जो पात्र लोग वंचित हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश भी दिया।

गोसेवा में लीन मुख्यमंत्री, गोवंश को गुड़ खिलाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में अपने प्रवास के दौरान परंपरागत दिनचर्या का पालन किया। उन्होंने सुबह मंदिर में गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की और गुरु महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका। गोरखनाथ मंदिर में रहकर मुख्यमंत्री का गोसेवा में समय बिताना उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। मंदिर परिसर में भ्रमण करते हुए वे गोशाला पहुंचे और वहां मौजूद गोवंश के साथ कुछ समय बिताया। उन्होंने श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा, जिनकी आवाज सुनकर कई गोवंश उनके पास आ गए। मुख्यमंत्री ने उनके माथे पर हाथ फेरकर उन्हें दुलारा और गुड़ खिलाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह जनता दर्शन और गोसेवा के प्रति जुड़ाव उनकी संवेदनशीलता और लोक कल्याण के प्रति समर्पण को दर्शाता है। जनता दर्शन में उनकी सक्रियता से लोगों में विश्वास पैदा होता है कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है।

TOP

You cannot copy content of this page