विजयादशमी पर्व के अवसर पर बरेका के प्रवेश द्वार खुले रहेंगे

वाराणसी।विगत दिन बरेका द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विजयादशमी पर्व पर सभी गेट बंद रखने का निर्णय लिया गया था जो कतिपय समाचार पत्रों में भी प्रकाशित है।
उक्त के संबंध में जनभावना को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बरेका प्रशासन एवं जिला प्रशासन समन्वय समिति के निर्णय के अनुसार बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर में 2 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी पर्व के अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस दौरान बरेका के सभी प्रवेश द्वार पूर्ववत व्यवस्था के अनुसार पूर्णतः खुले रहेंगे।
इसी के साथ आम नागरिकों एवं कर्मचारियों से अपील है कि वे विजयादशमी पर्व पर भारी भीड़ के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करें,और इस पर्व को सुरक्षित, आनंदमय एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

TOP

You cannot copy content of this page