मोनो एक्टिंग का फाइनल रिहर्सल 28 को
वाराणसी । बरेका में दशहरे के दिन होने वाले ढाई घण्टे के रूपक के पात्रों के चयन के साथ ही रिहर्सल शुरू हो गया है।इसका फाईनल रिहर्सल 28 सितंबर को केंद्रीय खेल मैदान पर होगा।
विजयादशमी समिति द्वारा आयोजित दशहरा मेला में होने वाले ढाई घण्टे के रूपक पात्रों का चयन बरेका परिसर स्थित सभी विद्यालय के छात्र छात्राओं में से किया गया। मुख्य पात्रों के साथ दोनों सेनाओं के लिए तकरीबन 70 बच्चों का चयन किया गया है।
रूपक के निदेशक एसडी सिंह ने बताया कि पात्रों में प्रमुख रूप से राम-हर्ष कुमार,सीता -कु उजाला ठाकुर,लक्ष्मण -कार्तिकेय,कौशल्या-कु खुशी झां,हनुमान-विकास चतुर्वेदी,अंगद की भूमिका में राम की सेना के तरफ फरहाद के अलावा
रावण-प्रिंस श्रीवास्तव,
मंदोदरी-कु कोमल,
कुम्भकर्ण-तुषार मिश्रा,
मेघनाद-पियूष मौर्या,
सुलोचना-कु खुशबू यादव सहित कुल 70 बच्चों का चयन हुआ।