
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त तेज बहादुर पटेल उर्फ तेजा को वीरापट्टी रेलवे स्टेशन पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, मृतक का आधार कार्ड, मोबाइल फोन और मुंबई का रेलवे टिकट बरामद हुआ।
ग्राम पुआरीकला में 26 जनवरी 2025 को करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर थाना बड़ागांव में मु0अ0सं0 33/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हुई। सर्विलांस और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर तेज बहादुर का नाम सामने आया। घटना के बाद वह मुंबई भाग गया था और लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
26 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि अभियुक्त वीरापट्टी स्टेशन से फिर मुंबई भागने की तैयारी में है। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने तमंचे से फायर कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार, तेज बहादुर का आपराधिक नेटवर्क सक्रिय और संगठित है। उस पर वाराणसी और बिहार के कई थानों में हत्या, लूट, चोरी और मारपीट के गंभीर मामले दर्ज हैं। वाराणसी पुलिस ने कहा है कि उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, व0उ0नि0 संदीप पाण्डेय, उ0नि0 अभिषेक कुमार राय, उ0नि0 कृष्ण कुमार वर्मा, हे0का0 आनन्द सिंह, का0 राजन व का0 लोकेश शामिल रहे। सर्विलांस में हे0का0 संतोष कुमार और का0 मनीष सिंह का योगदान रहा।
